वाइब्रेटर (Vibrator Motar) Solution
वाइब्रेटर को मोटर भी कहा जाता है इसे लॉजिक व पॉवर(UEM) IC द्वारा नियंत्रित किया जाता है इसका कार्य मोबाइल में कम्पन्न (वाइब्रेशन) उत्पन्न करना होता है। वाइब्रेशन से ही हम शोर वाली जगहो पर कॉल आने पर एकदम सतर्क हो जाते है।
वाइब्रेटर की खराबियाँ-
- मोबाइल में वाइब्रेशन की खरबियाँ इस प्रकार की होती है-
- 1. वाइब्रेटर का कार्य नहीं करना l वाइब्रेशन हैंग होना
- 3. वाइब्रेशन में रुकावट आना l वाइब्रेशन नहीं होना
वाइब्रेटर की खराबियाँ का सॉल्युशन- वाइब्रेटर मोटर की सभी खराबियो को ठीक करना।
- · मोबाइल फोन की सेटिंग में वाइब्रेशन ON है या OFF चैक करे।
- · मोबाइल फोन को खोले। मोबाइल PCB पर वाइब्रेटर टिप्स व कन्नेक्टर को साफ व स्क्रेच करे।
- · वाइब्रेटर मोटर को मल्टीमीटर से बज़र मोड़ पर चैक करे।
- · वाइब्रेटर मोटर को बूस्टर या DC सप्लाई मशीन से 3 वोल्ट सप्लाई देकर चैक करे।
- · वाइब्रेटर सेक्शन के ट्रैक को चैक करे। कोल्ड व हॉट टेस्टिंग करे | कन्नेक्शन टुटा हुआ है तो जम्पर करे।
- · LOGIC व POWER या UEM IC को हीट, रिबॉल व चैन्ज करे।
- · CPU IC को हीट, रिबॉल, व चैन्ज करे।
नोट- बैटरी कन्नेक्टर के +(V.Bat) पॉइन्ट से वाइब्रेटर के + पॉइन्ट तक को मल्टीमीटर के ब़जर मोड़ पर चैक करे। बीप नही बजने पर दोनो पॉइन्टो बीच जम्पर करे।
Asia Telecom " Mobile Training Institute "
Get Admission Call - 9644139972
One Month - Full Hardware & Software
Course Fees -7000/- Only
Address - Jabalpur, Madhya Pradesh