Call For Admission - 9644139972

Advance Mobile Repairing Hardware & Software Complete Guide
banner

Saturday, 27 May 2017

माइक्रोफोन (Microphone) Solution

माइक्रोफोन (Microphone) Solution




माइक्रोफोन को माइक(MIC) भी कहते है माइक हमारी आवाज को आगे भेजता है माइक से ही मोबाइल में ऑडियो, विडियो की साउण्ड रिकॉर्ड हो पाती है। माइक और स्पीकर में बहुत अन्तर होता है कही बार नये मोबाइल रिपेयरिंग सीखने वाले स्टुडेन्टस माइक और स्पीकर के बारें में कन्फ्युज हो जाते है दोनो का कार्य एक ही बताते है आवाज सुनाना। माइक आवाज को रिकॉर्ड कर आगे भेजता है तभी स्पीकर उस आवाज को हमें सुनाता है और रिंगर इसी आवाज को और जोर से सुनाने का काम करता है।अब आपको माइक, स्पीकर व रिंगर में अन्तर स्पष्ट हो चुका है।

एक माइक्रोफोन एक विद्युत् चुम्बकीय वायर को चुम्बकीय धातु के चारो ओर लपेट दिया जाता है सेल फ़ोन के अंदर जब आप बोलते है तब आपकी वोइस सेल फ़ोन के माइक से हो कर जाती है येही माइक वोइस को इलेक्ट्रिकल वोइस में कन्वर्ट कर देता है.


माइक की खराबियाँ- 

  1. माइक में होने वाली खराबियाँ इस प्रकार है- 
  2. ·         माइक से आवाज नही जा रही है। माइक से धीमी आवाज जा रही है।
  3. ·         माइक से आवाज रुक-रूक कर जा रही है। माइक से आवाज साफ नही जा रही है।
माइक की खराबियो का सॉल्युशन- 


  1. सभी मोबाइलो में माइकस की खराबियाँ को ठीक करना l
  2. ·         माइक को रीसोल्ड करे l मोबाइल PCB पर माइक टच पॉइन्ट को स्क्रैच व साफ करे।
  3. ·         मोबाइल PCB को वॉश करे। माइक को नया लगाये। माइक टिप्स की कोल्ड टेस्टिंग करे l
  4. ·         माइक के पास लगे पार्टसो को चैक करे। माइक सेक्शन के ट्रैक को चैक करे। कन्नेक्शन टुटा हुआ है तो जम्पर करे।
  5. ·         माइक्रोफोन IC  या Audio IC या UEM IC (AUDIO+POWER IC+Charging+Logic IC हो तो अलग से हो तो हीट दे और रीसोल्ड करे l  UEM IC (AUDIO+POWER IC) को बदले नया लगाये।
  6. ·         माइक IC या ऑडियो ic से CPU IC तक सप्लाई चेक करे l CPU IC  को हीट, रीसोल्ड व चैन्ज करे।
  7. माइक से आवाज धीरे जा रही है इस खराबी से सामने वाले व्यक्ति को हमारी आवाज धीरे सुनाई देती है- मोबाइल बॉडी के माइक के सामने वाले छेद डटे हुये है तो साफ करे l माइक को नया लगा दो।
  8. नोट
  9. ·         कुछ मोबाइलों में ही अलग से माइक IC लगी होती है लेकिन अधिकतर चाइना मोबाइलों में माइक IC एवं ऑडियो ic अलग नहीं बनी होती है वो UEM IC= AUDIO या POWER IC के साथ बनी होती है
  10. ·         चार टांगो वाली MIC को हटा कर दो टांगो वाली MIC एक 4.7K ओह्म्स रेसिस्टर के साथ लगा सकते है


Asia Telecom " Mobile Training Institute " 

Get Admission Call - 9644139972
One Month - Full Hardware & Software 
Course Fees -7000/- Only
Address - Jabalpur, Madhya Pradesh 


Related Posts:

  • Smart Mobile Phone Repair Smart Mobile Phone Repair  Smartphone repairing business is flourishing in the same speed as the smartphone market. With more and more people now using smartphones like Android, iPhone, Blackberry, China made Smartphone … Read More
  • स्पीकर-Speaker-Earpieceस्पीकर-Speaker-Earpiece  सेल फ़ोन के अंदर आपके कॉलर के आवाज़ जिस सुनते है उसे स्पीकर कहते है यह इलेक्ट्रिकल साउंड को वोइस में बदल देता है इसे earpiece भी कहते है यह मोबाइल के अंदर PCB पर टॉप म… Read More
  • Ringer Section SolutionRinger Section Solution Cell phone के अंदर जब आप रिंगटोन , MP3 या massage टोन सुनते है तो उस डिवाइस को रिन्गेर कहते है यह स्पीकर जैसे दिखता है पर साइज़ में उससे बड़ा होता है एक माइक्रोफोन एक विद्युत… Read More
  • माइक्रोफोन (Microphone) Solutionमाइक्रोफोन (Microphone) Solutionमाइक्रोफोन को माइक(MIC) भी कहते है माइक हमारी आवाज को आगे भेजता है माइक से ही मोबाइल में ऑडियो, विडियो की साउण्ड रिकॉर्ड हो पाती है। माइक और स्पीकर में बहुत अन्तर होता है कही बार नये मोबाइ… Read More
  • वाइब्रेटर (Vibrator Motar) Solution वाइब्रेटर को मोटर भी कहा जाता है इसे लॉजिक व पॉवर(UEM) IC द्वारा नियंत्रित किया जाता है इसका कार्य मोबाइल में कम्पन्न (वाइब्रेशन) उत्पन्न कर… Read More
Copyright by Asia Telecom ,Created By Asia Telecom. Powered by Blogger.