मोबाइल फ़्लैश करने के जरुरी दो बाते
मोबाइल फ्लशिंग के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी होता है इन्टरनेट एक्स्सेस करना आना चाहिए
1. Computer – मोबाइल फ्लशिंग के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है
कम से कम विंडो 7 होना चाहिए और 32 बिट प्रोसेसर चाहिए |
2. Mobile – जिस मोबाइल को फ़्लैश करना है वो मोबाइल चाहिए
3. USB Cable
मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए ओरिजिनल USB cable चाहिए |
4. Internet –मोबाइल की फर्मवेयर जिसे फ़्लैश फाइल कहते है उसको डाउनलोड करने लिए कंप्यूटर में इन्टरनेट होना चहिये
5. Flash file – मोबाइल का सॉफ्टवेर जिसे फ़्लैश फाइल या फर्मवेयर भी कहते है
6. Flash Tool – मोबाइल में नया फर्मवेयर अपलोड करने के लिए मोबाइल से संबंद्धित flash tool
7. USB Driver
मोबाइल को फ़्लैश टूल से जोड़ने के लिए फ्लशिंग USB ड्राईवर चहिये