Battery -
एक बिजली बैटरी दो या दो से अधिक विद्युत कोशिकाओं से मिलकर बनी एक युक्ति है जो की रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है प्रत्येक कोशिका एक सकारात्मक टर्मिनल ( कैथोड ) , और एक नकारात्मक टर्मिनल, (एनोड) है।
मल्टीमीटर के साथ एक सेल फोन की बैटरी की जांच
· मल्टीमीटर के रेड प्रोब को बैटरी के पॉजिटिव सिरे के साथ एवं ब्लैक सिरे को नेगेटिव के साथ टच करेंगे
· मल्टीमीटर की सेटिंग को DC वोल्टेज रेंज (20V) पर सेट करेंग
· अगर रीडिंग 3.7 आती है या उससे ज्यादा आती है तो बैटरी सही मणि जाती है 4.2 Volt रीडिंग आने पर बैटरी पूरी तरह चार्ज है
· अगर रीडिंग 3.7 Volt से कम है तो बैटरी को चार्जर या बूस्टर से चार्ज करना पढता है