Call For Admission - 9644139972

Advance Mobile Repairing Hardware & Software Complete Guide
banner

Saturday, 3 June 2017

Soldering Iron को कैसे Use करे –

Soldering Iron को कैसे Use करे –
  • Soldering Iron Stand के पास मे हमेशा गीलाSolder Cleaning Spongeरखे ताकि Soldering Iron को आसानी व जल्दी से साफ किया जा सके ।
  • Soldering Ironको हमेशा सॉल्डरिंग आयरन स्टैण्ड में ही रखे । Soldering Iron के पॉवर बटन को On करने से पहले व बंद करने के बाद उसे यहाँ वहाँ ना रखकर Soldering Iron Stand में ही रखे
  • Soldering Iron का पॉवर बटनON करे ।
  • Soldering Iron के पॉवर बटनON करने के बाद कुछ सैकैण्ड क्षणो के लिये गर्म होने दे ।
  • थोड़ेSolder वायर को Soldering Iron की Tip पर ले । फौरन हीSoldering Wire पिघलने लगे तो मतलब Soldering करने के लिये तैयार है । अब सॉल्डरिंग करे ।
  • Soldering Ironसे Soldering करने से पहले या बाद में Tip को गीलेSolder Cleaning Sponge में रखकर साफ कर दे ।

PCB पर Solder कैसे करे – How to solder on mobile pcb in mobile repairing

Soldering Iron को पेन की तरह से हाथ में पकड़े । लेकिन ध्यान रखेSoldering Iron की आगे की Tip व लोहे वाले भाग को कभी भी हाथ से ना छुये । क्योकि Soldering Iron के ये भाग बहुत ही गर्म होते है ।
जहाँ पर Solder करना चाहते है उस भाग या Part पर थोडा सा Soldering Paste लगा दे।
Solder Wire को Soldering Iron के नीचे रखकर Tip से थोड़ा सा ले ।

अब मोबाइल फोन की PCB के Copper वाले भाग पर जिस पार्टस को PCBपर Solder करना चाहते है उसके और PCB के पॉइंटस को आपस में Solderकर दे । ध्यान से गौर कर ले कि Solder किये गये पार्ट की Solderingअन्य पार्ट से टच ना हो ।
Soldering Iron से की गई Soldering चमकीली और अच्छे आकार में होनी चाहिये ।


 गर्म Soldering Iron को लम्बे समय Mobile Phone की PCB Track से टच करके ना रखे Soldering हो जाने के बाद तुरन्त हटा दे । यदि Solder Wire को PCB पर Solder होने वाले भाग पर रखकरSoldering करते है तो Solder Wire पिघलने के तुरन्त बाद Soldering Ironको हटा दे । लम्बे समय तक हॉट Soldering Iron को PCB पर एक स्थान पर रखने से पार्टस Damage हो सकता है या हो सकता है कि वो Soldering Iron से चिपके कर नष्ट हो सकता है

Related Posts:

  • Second Level ResetSecond Level ResetThe Second Level Reset is one step above a Soft Reset. If a cell phone is frozen or unresponsive and you cannot power the phone down like you normally would then a Second Level Reset is usually the best opti… Read More
  • मोबाइल फ़्लैश करने के जरुरी दो बातेमोबाइल फ़्लैश करने के  जरुरी दो बातेमोबाइल फ्लशिंग के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी होता है  इन्टरनेट एक्स्सेस करना आना चाहिए 1. Computer – मोबाइल फ्लशिंग के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है कम से कम  … Read More
  • Mobile Reset Soft Reset Vs Hard Reset Mobile Reset Soft Reset  Vs Hard Reset There are many types of resets associated with mobile phones. Soft Resets, Hard Resets, Master Resets, Factory Data Resets, to simply name a few. बहुत सारे अलग अलग टा… Read More
  • Master reset for Kepad Mobile Master resetOn some mobile phones, usually the older basic phones, a Master Reset option was available in the settings and also perform by secret code.keypad मोबाइल फ़ोन में मास्टर रीसेट करने के लिए फ़ोन की सेटिंग में आप्शन रहत… Read More
  • How to Factory Reset AndroidHow to Factory Reset Android Phone and Get Back upSuppose our android device is not performing well, and we like to take action for Factory reset.One of best option for taking fully Android phone backup can be perfo… Read More
Copyright by Asia Telecom ,Created By Asia Telecom. Powered by Blogger.